ख़ूब हैं

*******ख़ूब हैं*******

इतिहास हो चुके हैं लाखों नज़रिये
क़िस्से दीवारों में दफ़न ख़ूब हैं
मुहोब्बत गवाह नही हर किसी की
आशिक़ी भी ग़ैर इरादतन ख़ूब है
मुनासिफ़ नही चाहना हर किसी को
सुना है ईश्क़ में अब धरन ख़ूब है
नुमाइशों से अब कहाँ कारोबार प्यारे
बाज़ारों में और भी रतन ख़ूब हैं
और अब कहाँ से लौटाओगे वो दिन
बहुत कहते थे तुम तो जतन ख़ूब है
कहो कहाँ से कमाई ये वादा खिलाफ़ी
हम तो समझे थे तुमपे तो धन ख़ूब है
अभी बाक़ी है ढूंढो कहीं सरपरस्ती
लोग कहतें हैं तुम्हारे वतन ख़ूब है
देख लेना कभी ख़ुद को टटोल कर
शोर काफ़ी है वहां जहां अमन ख़ूब है
फ़िर कभी ये सियासी चेहरा ना दिखाना
बेबस सी हैं ये आंहें पर बेरहम ख़ूब है
Deep Jangra

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Lapataa Hoon Mai अपने आप से बातों का एक संग्रह एक कविता लापता हूं मैं दीप जांगड़ा की कविता

ऑनलाइन पैसे कमाने के शानदार तरीके: घर बैठे इंटरनेट से इनकम के टिप्स: Ghar Baithe Paise Kamaane Ke Achook Upay Hindi Men

"अंतर्मन की गहराइयों में: सत्य, अच्छाई और जीवन के विचार" एक कविता के माध्यम से " मैं क्या हूँ" Mai Kya Hoon