देखी जागी

 देखी जागी

चैन के दिन रात मिलणे चाहिए
मुश्किल काम की है, देखी जागी
मेहनत मैं गात नै उलझाए राखो
कीमत दाम की है, देखी जागी
औलाद नै संस्कार देते रहियो रैए
इज्जत नाम की है, देखी जागी
दूसरे का माड़ा ना सोचो ना करो
ज़बान चाम की है,देखी जागी
घणे हाँडै हैं रपीए क़ै पाच्छै बावले
रिश्तेदारी हराम की हैं, देखी जागी
मज़बूत ज़िगर के माणस भी हारैं
बात गुमनाम की हैं, देखी जागी
सियासत चमकाण लिकडे घर तै
काम तमाम की है, देखी जागी
बीमारियां के टीके लगवाते फिरैं
मर्ज जुखाम की है, देखी जागी
दिन तो लिकडे गया ओखा सौखा
रात इम्तिहान की है, देखी जागी
:-दीप जांगड़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में 2000 नोट बैन के पीछे के कारणों की जानकारी "दी 8 नवंबर 2016 स्टोरी "

ऑनलाइन पैसे कमाने के शानदार तरीके: घर बैठे इंटरनेट से इनकम के टिप्स: Ghar Baithe Paise Kamaane Ke Achook Upay Hindi Men

Lapataa Hoon Mai अपने आप से बातों का एक संग्रह एक कविता लापता हूं मैं दीप जांगड़ा की कविता